
गाना / Title: हम बेवफ़ा हरगिज़ न थे, पर हम वफ़ा कर ना सके – ham bevafaa haragiz na the, par ham vafaa kar naa sake
चित्रपट / Film: शालिमार
संगीतकार / Music Director: आर डी बर्मन
गीतकार / Lyricist: आनंद बक्षी
गायक / Singer(s): किशोर कुमार
हम बेवफ़ा हरगिज़ न थे पर हम वफ़ा कर ना सके हमको मिली उसकी सजा हम जो ख़ता कर ना सके कितनी अकेली थी वो राहें हम जिनपर अब तक अकेले चलते रहें तुझसे बिछड़ के भी ओ बेखबर तेरे ही ग़म में जलते रहें तूने किया जो शिकवा हम वो गिला कर ना सके तुमने जो देखा सुना सच था मगर कितना था सच ये किसको पता जाने तुम्हे मैने कोई धोखा दिया जाने तुम्हे कोई धोखा हुआ इस प्यार में सच झूठ का तुम फ़ैसला कर ना सके
बेवफ़ा = विश्वासघात करणारा
हरगिज़ = मुळीच ,कधीही
वफ़ा = विश्वास संपादन
सजा = शिक्षा ख़ता = चुकी राहें = वाट,रस्ते बिछड़ = विरह ,लांब जाणे बेखबर = अजाण,जाणीव नसलेला ग़म = दुःख शिकवा = तक्रार गिला = गाऱ्हाणे
फ़ैसला = निर्णय,निकाल
