Photo ANI

दिल्ली में आज बारिश का कहर देखने को मिला। रविवार की सुबह को बारिश राहत से ज्यादा आफत बनकर आई। दिल्ली में भारी बारिश के बाद आज आईटीओ के पास अन्ना नगर के स्लम एरिया में नाले में बह रहे पानी के तेज बहाव में एक मकान ढह गया। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। घटनास्थल पर केंद्रीयकृत दुर्घटना और आघात सेवाएं (CATS) और दमकल मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार, अन्ना नगर में भारी बारिश के कारण नाला धंस गया, जिससे कई घर ढह गए। नाले के तेज बहाव में आसपास के पेड़ पौधे और घर बह गए। दरअसल आईटीओ के पास डब्ल्यूएचओ की बिल्डिंग है। उसके पास ही एक झुग्गी बस्ती है जो नाले के बराबर में बसी हुई है। भयंकर जलभराव के कारण बस्ती में पानी घुस गया और कई झुग्गियां बह गईं।गौरतलब है कि दिल्ली में आज सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में भारी जलजमाव से लोग परेशान हैं। वाहनों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। सड़कों पर पानी भर जाने के कारण जाम लगा हुआ है ।

Courtesy ANI