अहमदनगर शहर की जानीमानी शख्सियत मरहूम मौलाना अनवर खान नदवी साहब इनके फरजंद अर्जुमंद को ऑल इंडिया उलमा बोर्ड के बानी और महासचिव वारिस अली साहब और राष्ट्रिय उपाध्यक्ष नायब अंसारी साहब की सहमति से और तमाम बोर्ड की मौजूदगी में ३० जनवरी २०२१ को मुंबई में हुई आल इंडिया बोर्ड की मीटिंग में अहमदनगर शहर के सामाजिक काम और कौमी परेशानियों में हमेशा आगे रहकर सभी की मदद के लिए तैयार रहने वाले और अपने इदारे अली पब्लिक स्कूल के ज़रिये बच्चो को इल्म का ज़खीरा पोहचाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता और कौम व् मिल्ल्त के कांमो में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने वाली शख्सियत अंज़र अनवर खान नदवी साहब की ऑल इंडिया उलमा बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव पद पर नियुक्त किया गया

इस नियुक्ति पर जनाब वारिस अली साहब ने अंज़र खान साहब को मुबारकबाद पेश की और इस पद के ज़रिये जनाब अंज़र कौम और मिल्ल्त की खिदमत अंजाम देंगे ऐसी कामना की. राष्ट्रिय स्तर की इस संस्था पर नियुक्त होनेपर अंज़र अनवर खान नदवी साहब को तमाम अहमदनगर जिल्हे से और महाराष्ट्र के दीगर शहरो से मुबारकबाद पेश की जा रही है अहमदनगर शहर से ज्येष्ठ पत्रकार रियाज़भाई शैख़,न्यूज़ टुडे २४ से मंसूर शैख़ पत्रकार,सय्यद खलील,निसार बागवान,शैख़ नसीर अब्दुल्ला,निज़ाम जहागिरदार,मुबीन शैख़,अनवर सय्यद,शरीफ सय्यद,उमर मास्टर,समशेर खान,मुहम्मद ईरानी और तमाम अहमदनगर शहर के मारूफ शख्सियतों की जानीबसे अंज़र अनवर खान नदवी साहब को मुबारकबाद दी गयी