गाना / Title:  लिखे जो खत तुझे, वो तेरी याद में – likhe jo khat tujhe, vo terii yaad me

चित्रपट / Film:  कन्यादान

संगीतकार / Music Director:  शंकर जयकिशन

गीतकार / Lyricist: नीरज गोपालदास सक्सेना

गायक / Singer(s): मोहम्मद रफ़ी

Video Courtesy Rafic Owadally
लिखे जो ख़त तुझे
वो तेरी याद में
हज़ारों रंग के
नज़ारे बन गए

सवेरा जब हुआ
तो फूल बन गए
जो रात आई तो
सितारे बन गए

कोई नगमा कहीं गूँजा, कहा दिल ने के तू आई
कहीं चटकी कली कोई, मैं ये समझा तू शरमाई
कोई ख़ुशबू कहीं बिख़री, लगा ये ज़ुल्फ़ लहराई

फ़िज़ा रंगीं अदा रंगीं, ये इठलाना ये शरमाना
ये अंगड़ाई ये तनहाई, ये तरसा कर चले जाना
बना दे ना कहीं मुझको, जवां जादू ये दीवाना

जहाँ तू है वहाँ मैं हूँ, मेरे दिल की तू धड़कन है
मुसाफ़िर मैं तू मंज़िल है, मैं प्यासा हूँ तू सावन है
मेरी दुनिया ये नज़रें हैं, मेरी जन्नत ये दामन है

खत = पत्र

नज़ारे = निसर्गातील सुंदर दृष्य

नगमा = गीत

गूंजा = वाजने, घूमने

खुशबु – सुगंध

ज़ुल्फ़ – केस

फ़िज़ा = प्रकृति , हवा