
कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब हरियाणा के किसानों का आंदोलन रविवार को लगातार चौथे दिन जारी है। प्रदर्शनकारी किसानों ने आज बैठक के बाद केंद्र सरकार के प्रस्ताव को सिरे से नकार दिया है। किसानों ने स्पष्ट कहा है कि वे बुराड़ी स्थित निरंकारी मैदान में प्रदर्शन नहीं करेंगे, बल्कि सिंघु बॉर्डर पर ही बैठे रहेंगे। किसानों का कहना है कि अगर उन्हें प्रधानमंत्री व गृहमंत्री की ओर से लिखित में बातचीत का न्योता मिलेगा तभी बात बनने की उम्मीद है।
बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन को देखते हुए नई दिल्ली जिले में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। इसके बावजूद आज सुबह पंजाब के चार लोग सी हेक्सागन इंडिया गेट के पास स्थित पंजाब भवन के सामने पहुंच गए थे। वहां वे कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। फिलहाल उन्हें बुराड़ी भेजने की तैयारी की जा रही है।
फिलहाल सिंघु बॉर्डर पर तमाम किसान संगठन आपस में बैठक कर रहे हैं। वहीं अब संयुक्त किसान मोर्चा के साथ पंजाब के किसान अपना प्रस्ताव लेकर गए हैं। मोर्चे की समन्वय समिति के साथ बातचीत जारी है। बताया गया है कि शाम चार बजे किसान नेता सिंघु बॉर्डर पर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।
