
नई दिल्ली (एजेंसी) : 28 अक्टूबर, तीन नवम्बर और और सात नवम्बर को बिहार विधानसभा के लिए चुनाव कोरोना महामारी के साए के बीच तीन चरणों में होंगे जबकि मतगणना 10 नवम्बर को होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बहुप्रतिक्षित बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि ये चुनाव बेहद असाधारण परिस्थितियों में कराए जा रहे हैं और इन परिस्थितयों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ स्वास्थ्य संबंधी प्रोटोकोल के संबंध में व्यापक इंतजाम किए गए हैं। चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा की 243 सीटों के लिए चुनाव तीन चरणों में 28 अक्टूबर, तीन नवम्बर और सात नवम्बर को होंगे। तीनों चरणों की मतगणना एक ही दिन दस नवम्बर को होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण क्वारंटाइन में रहने वाले मतदाता या तो पोस्टल बैलट से मतदान कर सकते हैं या फिर वे अंतिम चरण के चुनाव के दिन अपने अपने मतदान केन्द्रों में स्वास्थ्य अधिकारियों की देख रेख में मतदान करेंगे।
पहला चरण
अरोड़ा ने कहा कि पहले चरण के मतदान के लिए अधिसूचना एक अक्टूबर को जारी की जाएगी, नामांकन दायर करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर होगी जबकि इनकी जांच 9 अक्टूबर को होगी। उम्मीवार 12 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे और मतदान 28 अक्टूबर को होगा। पहले चरण में 16 जिलों में फैली 71 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा जिसके लिए 31 हजार मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।

दूसरा चरण
दूसरे चरण की अधिसूचना 9 अक्टूबर को की जायेगी जबकि नामांकन दायर करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर होगी । नामांकन नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्टूबर को की जायेगी , नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर होगी तथा तीन नवम्बर को मत डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान होगा जिनके लिए 42 हजार मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।
तीसरा चरण
तीसरे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी की जायेगी। नामांकन पत्र 20 अक्टूबर तक दायर किये जा सकेंगे और नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को होगी। उम्मीदवार 23 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे और मत सात नवम्बर को डाले जाएंगे । तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों के लिए मत डाले जायेंगे जिनके लिए 33 हजार 800 मतदान केन्द्र ।
