
बॉलीवुड सुपर स्टार महानायक अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर वापस आ गए हैं। इसी बीच अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि मैं कोविड-19 नेगेटिव आया हूं। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर वापस जा रहा हूं। घर में कुछ दिनों के लिए क्वारंटाइन हो जाऊंगा। भगवान की दुआ से, मां बाबूजी, करीबियों, फैन्स और दोस्तों की प्रार्थनाओं, दुआओं से ठीक हुआ हूं। नानावटी की नर्स का शुक्रिया जिन्होंने मेरी इतनी देखभाल की। उन्हीं की वजह से मैं आज का दिन देख पा रहा हूं।

पुत्र अभिषेक बच्चन ने भी ट्वीट कर पिता अमिताभ बच्चन की रिपोर्ट नेगटिव आने की जानकारी दी
इससे पहले अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए फैन्स को खुशखबरी दी थी। एक्टर ने ट्वीट कर बताया था कि उनके पिता अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। अभिषेक बच्चन लिखते हैं कि मेरे पिता की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। वह घर पर रहेंगे और आराम करेंगे। आप सभी के प्यार, प्रार्थनाओं और दुआओं का शुक्रिया।


