Photo ANI

कानपुर के बिकरू गांव में पुलिस मुठभेड़ के आरोपी और विकास दुबे के सहयोगी शशिकांत को पुलिस ने सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। शशिकांत के सिर पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। शशिकांत से पूछताछ के आधार पर मुठभेड़ में लूटी गई पुलिस की AK-47 रायफल, 17 कारतूस और इंसास रायफल के 20 कारतूस बरामद कर लिए गए हैं।

Photo ANI

अपर पुलिस महानिदेशक  प्रशांत कुमार मंगलवार सुबह कानपुर पहुंचे। अफसरों के साथ बैठक के बाद मीडिया को हथियारों के बारे में जानकारी दी। एडीजी ने बताया कि बिकरू में दबिश देने गई टीम पर विकास ने अपने साथियों के साथ हमला बोल दिया था। 8 पुलिस कर्मियों की हत्या कर एके-47 और इंसास रायफल लूट ली थी। इसके साथ कारतूस भी लूटे गए थे। एसएसपी ने एसपी पश्चिम डॉ. अनिलकुमार और एसपी ग्रामीण को जांच के लिए लगाया था। एसओजी के साथ शिवराजपुर और रेल बाजार थाने की पुलिस काम कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि घटना में शामिल प्रेम कुमार पांडेय का बेटा फरार अपराधी बिकरू निवासी शशिकांत उर्फ सोनू पांडेय चौबेपुर क्षेत्र में देखा गया है। पुलिस ने निगरानी बढ़ाई और चौबेपुर कस्बे के मेला तिराहे के पास से रात करीब 2.50 बजे गिरफ्तार किया