#JavedJafry

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जगदीप का बुधवार को मुंबई में निधन हो गया है। वह 81 वर्ष के थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे। जगदीप को मजगांव के मुस्तफा बाजार सिया कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। जॉनी लीवर भी उनके अंतिम दर्शन के लिए वहां मौजूद रहे। जावेद जाफरी और नावेद जाफरी ने अपने पिता को मन आंखों से विदाई दी

Courtesy BBC NEWS HINDI

इससे पहले जगदीप जाफरी का आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जो कि उनके पिछले बर्थडे का है। इस वीडियो को उनके बेटे जावेद जाफरी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। वीडियो के कैप्शन में जावेद जाफरी ने लिखा, ‘मेरे पिता जगदीप सोशल मीडिया पर नहीं हैं तो उन्होंने अपने उन सभी प्यारे फैन्स के लिए एक मैसेज भेजा है जिन्होंने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।’

Comedian Jagdeep in film SOORMA BHOPALI

अजय देवगन ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी 

बता दें, जगदीप का पूरा नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था।

Javed Jaffrey, Naved Jaffrey, Jagdeep at Sab Ke Satrangi Pariwar awards in Filmcity, Mumbai

जगदीप ने करीब 400 से ज्‍यादा फिल्‍मों में काम किया। उन्‍होंने 1975 में आई ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म ‘शोले’ में सूरमा भोपाली का किरदार निभाया जो क‍ि काफी मशहूर हुआ। उन्‍होंने करियर की शुरुआत चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट के तौर पर बीआर चोपड़ा की फिल्‍म ‘अफसाना’ से की थी।

जॉनी लीवर ने अपनी संवेदनाएं जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा

जॉनी लीवर ने अपनी संवेदनाएं जाहिर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘मेरी पहली फिल्‍म और जब मैंने पहली बार कैमरा फेस गया वह ‘ये रिश्‍ता ना टूटे’ जगदीप भाई जैसे लेजेंड के साथ थी। हम आपको बहुत मिस करेंगे… उनकी आत्‍मा को शांति मिले। हमारी प्रार्थना और संवेदनाएं परिवार के साथ हैं।’

जगदीप ने ‘लैला मजनू’, ‘खिलौना’, ‘आइना’, ‘सुरक्षा’, ‘फिर वही रात’, ‘पुराना मंदिर’, ‘शहंशाह’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘चाइना गेट’, ‘कहीं प्‍यार ना हो जाए’, ‘बॉम्‍बे टू गोवा’ जैसी फिल्‍मों में काम किया। बता दें, जगदीप के बेटे जावेद जाफरी इंडस्‍ट्री के मशहूर ऐक्‍टर और डांसर हैं। उनके दूसरे बेटे टेलिविजन प्रड्यूसर और डायरेक्‍टर नावेद जाफरी हैं।