प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पू्र्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को हुई हिंसक झड़प में घायल हुए सैनिकों से लेह में शुक्रवार को मुलाकात की। पीएम मोदी ने अस्पताल में मौजूद सभी घायल जवानों से उनका हाल-चाल जाना और उनका मनोबल बढ़ाया। पीएम मोदी ने जवानों से कहा कि पूरी दुनिया आपके पराक्रम का विश्लेषण कर रही है।

पीएम मोदी ने कहा, ‘आपने वीरता के साथ लड़ाई लड़ी है। जो वीर हमें छोड़कर चले गए, वे भी ऐसे ही थे। आप सभी ने मिलकर करारा जवाब दिया। शायद आप घायल हैं और अस्पताल में हैं, इसलिए आपको अंदाजा नहीं है। पूरी देश की जनता आपके लिए गौरव का अनुभव कर रही है।’

प्रधानमंत्री ने जवानों से कहा कि आपने जो रक्त बहाया है, वह देशवासियों को आने वाले लंबे समय तक प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने कहा, ‘आज जो विश्व की स्थिति है, वहां मैसेज जाता है कि भारत के वीर जवान ऐसा पराक्रम दिखाते हैं। दुनिया भी आपको, आपकी ट्रेनिंग, त्याग के बारे में जानने को उत्सुक रहती है। पूरा विश्व आपके पराक्रम का ऐनालिसिस कर रहा है।’