One Moment In Lockdown At Farm House

सुपरस्टार सलमान खान पिछले कई दिनों से पनवेल स्थित फार्म हाउस में परिवार के साथ टाइम बिता रहे हैं। इस दौरान उनके पिता सलीम खान और मां सलमा गैलेक्सी अपार्टमेंट में ही रह रहे हैं। इस बीच सलमान पैरेंट्स से मिलने के लिए पहुंचे। हालांकि, इस दौरान वह घर पर ज्यादा देर तक नहीं रुके और मां-पिता का हाल चाल जानकर वापस फार्म हाउस लौट गए। 

Salman Khan Song Release From Farm House

60 दिनों के बाद सलमान खान ने की पैरेंट्स से मुलाकात

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान बीते मंगलवार को बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे थे। उन्होंने घर पर मां पिता के साथ कुछ घंटे वक्त बिताया और रात होने से पहले ही वह फार्म हाउस लौट गए। इसके लिए उन्होंने प्रशासन से परमिशन ली थी और इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया

Salman Khan Farm House Photo

बता दें कि सलमान फार्म हाउस में करीबी दोस्त और फैमिली के सदस्यों के साथ रह रहे हैं। इनमें बहन अर्पिता उनके पति आयुष शर्मा, जैकलीन फर्नांडीज, यूलिया वंतूर, भतीजा निर्वाण खान और अन्य लोग शामिल हैं। मालूम हो कि लॉकडाउन से पहले सलमान किसी काम के लिए फार्म हाउस पहुंचे थे। वह लौट पाते कि इससे पहले ही देश में लॉकडाउन की घोषणा हो गई। तब से वह वहां पर ही फंसे हुए हैं।