
सिर्फ तीन चीजो से घर पे बनाये बाजार जैसी फ्रुटी जूस!!
सामग्री:-
- पका हुआ आम(Mango): 2 (500 ग्राम)
- कच्चा आम(row mango): 1 (50 ग्राम)
- चीनी(Sugar): 200 ग्राम
- पानी(Water): 1 लीटर
सबसे पहले हम आमों को छील लेंगे

फिर हम पके हुए आम को भी छील लेंगे | और अब उसके पल्प को निकाल लेते है
4. फिर उसको कुकर में डालकर उसमे 500 ग्राम पानी डाल दे और उसको पका लेना है | (2-3 सिटी में वो पक जाएगी)

अब कुकर को खोल कर देखे आम पक गए होंगे| फिर उसका पेस्ट बना ले |फिर उसे किसी कटोरे में छान ले | ताकि आम के कोई रेशे हो तो नक़ल जाये |

उसके बाद उसमे चीनी वाले पानी को थोड़ा थोड़ा करके डाले और उसे मिलाये |

ये अभी भी थोड़ी सी गाढ़ी लग रही है लेकिन चीनी वाला पानी खत्म हो गया है इसलिए इसमें थोड़ा सा ठंडा पानी डालकर मिला दीजिये|और ये बिलकुल फ्रुटी जैसा पतला दिख रहा है बहोत ही टेस्टी जूसी फ्रूटी तैयार है
इसमें आइस क्यूब डालकर लॉक डाउन में घरपर बनाई चिल्ड फ्रूटी का मजा लीजिये

