Paneer Chilli

बहुत सारे लोग होते है जो नॉन वेज नहीं खाते वो लोग पनीर की सब्जी खाया करते है|

सामग्री:-

  • पनीर(Paneer): 250 ग्राम
  • प्याज(Onion): 1 (कटा हुआ )
  •  हरा मिर्च(Green chili): 4 (काट ले )
  • शिमला मिर्च(Capsicum): 1 (काट ले )
  •  हरा प्याज(Spring onion): 2 (काट ले )
  • अदरक लहसुन(Ginger Garlic): (बारीक़)
  • अदरक लहसुन पेस्ट(Ginger Garlic pest): 2 टेबलस्पून
  • मैदा(All-Purpose flour): 50 ग्राम
  • मक्का का आटा(Corn Flour): 2 चम्मच
  • मिर्च सॉस(Chili Sous): 1 चम्मच
  • टमाटो सॉस(Tomato Sous): 1 चम्मच
  • सोया सॉस(Soya sous): 1 चम्मच
  • काली मिर्च पाउडर(Black Paper): 1/2 चम्मच
  • तेल (Oil)- 50 ग्राम
  • नमक(Salt)- 1/2 चम्मच
  • हल्दी(Turmeric)- 1/2 चम्मच
  • गरम मशाल/सब्जी मसाला(Garam masala)- 1 चम्मच

बनाने की विधि :-

  1. सबसे पहले एक कटोरे में मैदा, मक्के का आटा, मिर्च और नमक डालकर मिलाये और उसका ठीक पेस्ट तैयार करे |

2. अब पनीर को उसमे डाल दे और उसे मिला कर कुछ देर के लिए छोड़ दे |

3. फिर एक पैन में थोड़ा सा तेल ले ले और उसमे पनीर के टिक्की को फ्राई कर ले |

4. फिर उसे किसी बर्तन में निकाल ले |

5. फिर उसी तेल में अदरक लहसुन बारीक़, प्याज, मिर्च, और शिमला मिर्च को डाल के भुने |

6. थोड़ी देर भुनने के बाद उसमे सोया सॉस, टोमेटो सॉस, ग्रीन चिल्ली सॉस,मिर्ची पाउडर, अदरक लहसुन पेस्ट डाल दे और भुने |

7.फिर उसमे थोड़ा सा पानी डाले और वो जो पनीर का ग्रेवी बचा था उसे डाल दे और थोड़ी देर पकाये |

8. फिर उसमे पनीर डाल दे और फिर उसे थोड़ी देर के लिए पकाये |

9. फिर गैस को बंद कर दे और और ऊपर हरा प्याज डाल दे |

10. और अब आपकी पनीर चिली तैयार है इसे किसी करोडे में निकाल ले |और उसे गरमा -गरम पड़ोसे |

महत्वपूर्ण सुझाव:-

  • पनीर का बैटर ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए |
  • बैटर में पनीर को डालने के बाद थोड़ी देर सेट होने के लिए रखने से वो अच्छे से मैरीनेट हो जाती है और अच्छी बनती है |