
सामग्री
- 1/2 भाग तरबूज
- 8-10 पुदीने की पत्तियाँ
- 1 नींबू का रस
- 1 चम्मच चीनी
सबसे पहले तरबूज को पीस मे काट लें और पुदीना, चीनी डाल कर मिक्सर जार मे पीस लें ।

अब पिसा तरबूज को छन्नी से एक बर्तन मे छान लें ।
अब नींबू के रस डाल कर मिला दें और आप चाहें तो आइस क्यूब डाले।

