
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस के सिपाही अमित की कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण से मौत होने पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी शहादत को नमन किया। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी।

केजरीवाल ने गुरुवार को ट्वीट कर अमित की शहादत पर लिखा, “अमित जी अपनी जान की परवाह ना करते हुए कोरोना की इस महामारी के समय हम दिल्ली वालों की सेवा करते रहे। वे खुद कोरोना से संक्रमित हो गए और हमें छोड़ कर चले गए। उनकी शहादत को मैं सभी दिल्लीवासियो की ओर से नमन करता हूँ। उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी।”सिपाही अमित कुमार की मंगलवार को मृत्यु हो गई थी और बुधवार को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 31 वर्षीय अमित भारत नगर थाने में तैनात थे।

“विशाखापट्टनम में गैस रिसाव से जनहानि की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ।
इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को विशाखापट्टनम में एलजी पॉलिमर्स रसायन संयंत्र में जहरीली गैस रिसाव की घटना पर चिंता व्यक्त की। गैस रिसाव की घटना में छह लोगों की मौत हुई है, जबकि 200 से अधिक बीमार पड़ गए जिनका शहर के अलग अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, “विशाखापट्टनम में गैस रिसाव से जनहानि की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदना और प्रार्थना उन परिवारों के प्रति है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। मैं सभी के शीघ्र ठीक होने के लिए प्रार्थना करता हूं।”
