
लॉकडाउन के दौरान महाबलेश्वर जाने वाले डीएचएफएल के प्रमोटर कपिल वधावन और धीरज वधावन सहित 23 लोगों की क्वारंटीन (एकांतवास) अवधि आज समाप्त हो रही है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को कहा कि आज वधावन परिवार अपनी क्वारंटीन अवधि पूरी कर रहा है। गृहमंत्री देशमुख ने वधावन परिवार के सदस्यों का एकांतवास खत्म होने के बाद सीबीआई से उन्हें हिरासत में लेने का अनुरोध किया।

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि पुलिस ने ईडी और सीबीआई को सूचित किया है कि अब उन्हें हिरासत में लिया जा सकता है। हमने उनसे आज दोपहर दो बजे के बाद हिरासत में लेने का अनुरोध किया है। जब तक कि ईडी/सीबीआई नहीं आ जाती तब तक वे हमारी हिरासत में रहेंगे।
लॉकडाउन के दौरान वधावन परिवार छुट्टी मनाने महाबलेश्वर गया था।
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान प्रधान सचिव अमिताभ गुप्ता के लेटर हेड के सहारे वधावन परिवार छुट्टी मनाने महाबलेश्वर गया था। जिसके बाद वधावन परिवार के सदस्यों को महाबलेश्वर की स्थानीय पुलिस ने शहर में आने के बाद क्वारंटीन (एकांतवास) कर दिया था।
इसके अलावा लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन करने पर महाबलेश्वर पुलिस स्टेशन में वधावन परिवार के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। प्रधान सचिव अमिताभ गुप्ता ने वधावन परिवार के 23 लोगों को कथित तौर पर महाबलेश्वर की यात्रा करने की इजाजत दी थी।
