
559 लोगों ने गंवाई जान
भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 17,656 हो गई है।(20 April 2020 Till 5:00 pm From MIB India) स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार शाम को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 559 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 14,255 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1540 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 40 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है।

कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 223 मौतें हुई हैं

