Current Update Covid-19 Courtesy PIB

भारत लगातार कोरोना के खिलाफ एक लंबी लड़ाई लड रहा है। इस दिशा में सफलता मिलती भी दिख रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने आज देश का हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि अन्य बड़े देशों की तुलना में भारत में 80 प्रतिशत मरीज ठीक हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,007 नये मामले सामने आये और 23 लोगों की मौत हुई है।

Lav Agrawal 17 April 2020 Photo

कोशिश की जा रही है कि इसकी वैक्सीन जल्द से तैयार हो।

लव अग्रवाल ने कहा कि हमें हर मोर्चे पर कोरोना से लड़ना है, कोशिश की जा रही है कि इसकी वैक्सीन जल्द से तैयार हो। हमारे लिए एक भी मौत चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के मामलों में दूसरे देशों की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर है। कोरोना के केसों के ग्रोथ फैक्टर में 40 फीसदी की कमी आई हैउन्होंने कहा कि कोरोना के मामले दोगुने होने की दर पिछले 7 दिनों में कम हुई है। इस बीमारी से 13.06 फीसदी लोग रिकवर हुए हैं। 

इस तरह से शुक्रवार को जारी नए आंकड़ों में गिरावट के रुझान देखने को मिल रहे हैं। कोरोना वायरस से सर्वाधिक 194 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 3699 हो गई है।