स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि 15 राज्यों के 25 जिले जहां पहले कोरोना वायरस के मामले रिपोर्ट किए गए थे, वहां 14 दिनों में कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 पर बनाया गया कोर रणनीति समूह निगरानी, तेजी से किफायती निदान और नई दवाओं पर काम कर रहा है।

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और गृह मंत्रालय ने सोमवार को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन करते हुए बताया देश पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 796 नए मामले सामने आए हैं और इस खतरनाक वायरस से 35 लोगों की मौत हुई है

चीन से कोविड-19 जांच किट की पहली खेप 15 अप्रैल को भारत आएगी। गंगाखेडकर

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के रमन आर गंगाखेडकर ने बताया कि कल तक कोविड-19 के 2,06,212 नमूनों की जांच की गई है। उन्होंने कहा कि चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, जिस गति से हम आज परीक्षण कर रहे हैं, हमारे पास एक स्टॉक है जिसके साथ हम अगले छह सप्ताह तक आसानी से परीक्षण कर सकते हैं। गंगाखेडकर ने बताया कि चीन से कोविड-19 जांच किट की पहली खेप 15 अप्रैल को भारत आएगी।