
समाजवादी के अध्यक्ष विधायकअबू आज़मी ने एक निवेदन पत्र के ज़रिये यह मांग की है की कि कमिश्नर एक आर्डर निकालें यदि मुस्लिम covid-19 के मरीज़ों की डेडबोडी कब्रिस्तान में दफ़न करने से कोई रोकता है। चाहे वो कब्रिस्तान के ट्रस्टी, कोई व्यक्ति, कोई समुदाय हो उसके खिलाफ FIR दर्ज करके कड़ी कानून कार्रवाई की जाए
