Dharavi Mumbai File Photo
कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या मुंबई में 590 तक पहुंच गई है। वहीं यहां मृतकों का आंकड़ा 40 पर पहुंचा है। बुधवार को दो नए कोरोना संक्रमित एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी यानि धारावी में मिले हैं। इसी के साथ यहां मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 9 तक पहुंच गया। संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इस इलाके का दौरा भी किया है। मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एक नर्स में कोरोनावायरस मिला है, जिसके बाद अब पूरे हॉस्पिटल स्टाफ की स्क्रीनिग की जाएगी
Breach Candy Hospital

राज्य में 150 नए कोरोना मरीज़ो की संख्या पंजीकृत किए गए। इससे राज्य में रोगियों की संख्या 1018 हो गई है। इनमें मुंबई 116, पुणे 18, अहमदनगर 3, बुलढाणा 2, ठाणे 2, नागपुर 3, सतारा 1, औरंगाबाद 3, रत्नागिरी 1, सांगली 01 शामिल हैं। रिकवरी के कारण अब तक 79 कोरोना मरीज़ो को घर से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थय मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी है

7 April 2020 9:41 p.m.

एशिया कि सबसे बडी झोपड़पट्टी कहलाने वाले धारावी को पूरी तरह से लॉक डाउन

Dharavi Slum File Photo
एशिया कि सबसे बडी झोपड़पट्टी कहलाने वाले धारावी को पूरी तरह से लॉक डाउन धारावी में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 9 मामले सामने आ चुके हैं। झुग्गी झोपड़ियों में इतने मामले सामने आने के बाद बीएमसी ने अब इस पूरे इलाके को लॉक डाउन कर दिया है। विशेषज्ञों ने पहले ही कहा था कि अगर कोरोना का संक्रमण मुंबई के झोपड़ियों में फैलता है तो ये प्रशासन के किये काफी बड़ा सिरदर्द साबित हो सकता है। 
Dharavi Slum File Photo

5 लाख आबादी वाले धारावी में अब तक 9 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।

5 लाख आबादी वाले धारावी में अब तक 9 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इन मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। ये सभी किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं, जो कि सबसे बड़ी चिंता की बात है। बीएमसी हेल्थ डिपार्टमेंट ने कहा है कि यदि धारावी में कोरोना संक्रमण रोकने के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए, तो समस्या काफी गंभीर हो सकती है