Ramdas Athawale

”मैंने फरवरी में नारा दिया था, जब भारत में कोविड-19 को लेकर हालात इतने बुरे नहीं थे।

Ramdas Athawale
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सोमवार (6 अप्रैल) को दावा किया कि उनका दिया हुआ नारा 'गो कोरोना गो' पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो चुका है। मंत्री ने कहा कि पहले सवाल उठाए गए थे कि क्या इस तरह का नारा मददगार होगा, लेकिन इसके व्यापक इस्तेमाल से नारे का असर साबित हुआ है। उन्होंने कहा, ''मैंने फरवरी में नारा दिया था, जब भारत में कोविड-19 को लेकर हालात इतने बुरे नहीं थे।
Ramdas Athawale

आठवले को उनके बांद्रा स्थित आवास पर परिजनों के साथ यह नारा लगाते हुए देखा गया।

उस वक्त लोग कह रहे थे कि क्या इससे कोरोना चले जाएगा? अब हम इस नारे को पूरी दुनिया में देख रहे हैं।"रविवार (5 अप्रैल) रात नौ बजे जब पूरे देश में लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर घरों की बत्ती बुझाकर दीपक, मोमबत्ती और मोबाइल टॉर्च जला रहे थे तब आठवले को उनके बांद्रा स्थित आवास पर परिजनों के साथ यह नारा लगाते हुए देखा गया।
Ramdas Athawale