Love Agarwal File Photo
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार को स्पष्ट किया इस वक्त भारत कोरोना संक्रमण के लोकल ट्रांसमिशन दौर में है। उन्होंने कहा कि इस वक्त आलम यह है कि हम अगर किसी भी सरकारी डॉक्यूमेंट में कम्यूनिटी शब्द लिखते हैं तो लोग उसका दूसरा अर्थ निकाल ले रहे हैं। हमने लिमिटेड कॉन्टेस्ट में एक जगह कम्यूनिटी शब्द का प्रयोग किया है। मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि भारत अभी भी लिमिटेड ट्रांसमिशन के स्टेज में है। अगर हमें लगता है कि हम कम्यूनिटी ट्रांसमिशन के दौर में जा रहे हैं तो हम दोबारा से जनता से अपील करेंगे कि हमें और भी ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत होगी, लेकिन अभी यह नौबत नहीं आई है।
Corona Virus File Photo

हमने ने संक्रमण की गति को इसलिए रोक रखा है क्योंकि हमारे देश की जनता ने सहयोग किया है।

लव अग्रवाल

भारत में अब तक के संक्रमण के 1071 मामले आए हैं और इससे संक्रमित 29 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 92 नए मामले और चार लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि हमारे देश में संक्रमण के 100 मामले से 1000 मामले तक पहुंचने में 12 दिन लगे हैं। वहीं दूसरे देशों में आठ हजार तक के संक्रमण हुए हैं, जबकि ये देश विकसित हैं और वहां की आबादी भी कम है। हमने ने संक्रमण की गति को इसलिए रोक रखा है क्योंकि हमारे देश की जनता ने सहयोग किया है।

Corona Virus File Photo

साथ ही सरकार ने कई कदम उठाए हैं। हमने सामाजिक दूरी के नियम और लॉकडाउन का सही तरीके से प्रयोग किया है।

CHINA FILE PHOTO

तीसरे चरण कम्‍युनिटी ट्रांसमिशन स्‍टेज कहा जाता है।

तीसरे चरण कम्‍युनिटी ट्रांसमिशन स्‍टेज कहा जाता है। जब एक इलाके के ज्यादा लोग संक्रमित हो जाते हैं। इस स्टेज में कोई ऐसा व्यक्ति भी संक्रमित हो सकता है जो न तो कोरोना वायरस से प्रभावित देश से लौटा है और न ही वह किसी दूसरे कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया हो। इस स्टेज में पता नहीं चलता कि कोई व्यक्ति कहां से संक्रमित हो रहा है। चौथे स्टेज में संक्रमण पूरे इलाके में फैल जाता है, चीन इस स्टेज से गुजर चुका है।
CORONA PATIENT CHINA FILE PHOTO