
राज्य की सभी सब्जी मंडियों पर बंद करने को लेकर उन्होंने कहा कि वह जरूरी वस्तु है, इसलिए उन्हें इतनी जल्दी बंद नहीं किया जा सकता। हम लोगों से आग्रह करेंगे कि वह सावधानी से वहां जाएं। कानून को जबरन लागू करने पर मजबूर ना करें। 108 लोग अभी अलग-अलग अस्पतालों में आइसोलेशन में हैं। 621 लोगों को अपने घरों में क्वारंटाइन रहने को कहा गया है।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ट्रेन बस सार्वजनिक स्थलों पर सफाई रखने के लिए विशेष निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में सभी तरह की यात्रा, सार्वजनकि उत्सव पर पाबंदी है। हम लोगों से आग्रह करेंगे कि वह मॉल, बीच या पार्क में ना जाएं। उद्धव ठाकरे ने कहा कि ये संकट पूरी दुनिया में है। ये भी देखने मे आया है कि जहां भी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ा है वहां तीसरे चौथे सप्ताह में बढ़ा है। महाराष्ट्र में भी दूसरा और तीसरा सप्ताह अहम होगा।

उद्धव ने कहा कि होटलों से भी क्वारंटाइन के लिए कमरे उपलब्ध कराने की बात हुई है। सरकार प्रयास कर रही है कि 1000 बेड की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए । जो लोग अस्पताल में क्वारंटाइन में नहीं रहना चाहते वे होटलों में पैसे देकर रह सकते हैं। सरकार होटलों के लिए एक रियायती दर तय करेगी।
भक्तों की भीड़ नहीं होने दें।
मुख्यमंत्री उद्धव ने कहा,’राज्य में होने वाली सभी परीक्षाओं को टाल दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं राज्य के सभी मंदिरों मस्जिदों और चर्च के ट्रस्टों से अपील करता हूं कि वह भक्तों की भीड़ नहीं होने दें।’

