Gateway of india Mumbai File Photo

मुंबई कोरोना वायरस के बढ़ते केहर को देखते हुए पुलिस ने विदेशी या घरेलू पर्यटन स्थलों पर ग्रुप यात्रा कराने से टूर ऑपरेटरों को रोकने के लिए सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है। महाराष्ट्र में रविवार को औरंगाबाद शहर की 59 वर्षीय एक महिला और पिंपरी-चिंचवाड़ में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या 33 पहुंच गई है। यह पूरे देश में सबसे अधिक है। औरंगाबाद के धूत अस्पताल में भर्ती महिला रूस और कजाखस्तान की यात्रा करके लौटी थी जबकि पिंपरी-चिंचवाड़ का व्यक्ति तीन मार्च को जापान और दुबई की यात्रा कर लौटा था।

Juhu Choupati Mumabi File Photo

पुलिस उपायुक्त प्रणय अशोक ने बताया कि अगर कोई टूर ऑपरेटर आदेश की अवहेलना करते हुए पाया गया तो भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (आदेश की अवहेलना करना) के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आदेश में कहा कि लोगों की जिंदगी, स्वास्थ्य या सुरक्षा को खतरे में डालने से रोकने के लिए पुलिस कमिश्नर के अधिकार क्षेत्र में आने वाले इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 लगाईं जा रही है

Gateway of india Mumbai File Photo

कोरोना का फैलाव रोकने के लिए हम ये कदम उठा रहे है सभी टूर ऑपरेटर और नागरिको से इस संबध में सहकार्य की अपेक्षा है यह टूर ऑपरेटरों को लोगों के समूह को किसी भी यात्रा पर ले जाने से रोकेगा।” उन्होंने कहा, “यह मानव जीवन और सुरक्षा को खतरे में डालने से रोकने के उद्देश्य से एक बहुत ही कारगर आदेश है। यह 31 मार्च तक लागू रहेगा इससे सीआरपीसी की धारा 144 के तहत जारी होने वाले नियमित आदेश को लेकर भ्रमित नहीं होना चाहिए।”

Gateway of india Mumbai File Photo

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मुंबई में फिल्म निर्माण की सारी गतिविधियां 31 मार्च तक रोक देने का फैसला

Bollywood Film Making Closed till 31st March File Photo

मुंबई में फिल्म निर्माण की सारी गतिविधियां कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 31 मार्च तक रोक देने का फैसला लिया गया है। इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पा), वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (डब्लूआईएफपीए), इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल (आईएफटीपीसी), इंडियन फिल्म एंड टीवी डायरेक्टर्स एसोसिएशन (इफ्टडा) और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एमप्लाईज (एफडब्लूआईसीई) की रविवार में मुंबई में हुई संयुक्त बैठक में कोरोना कोविड 19 वायरस के भारत में लगातार फैलते जाने की स्थिति पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान सभी संगठनों के प्रनितिधियों ने ये माना कि इन हालत में शूटिंग जारी रखना ठीक नहीं है क्योंकि हर फिल्म, टीवी या वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान सैकड़ों लोग तक एक साथ मौजूद रहते हैं।

Bollywood Industry File Photo