सरकार की तरफ से उठाए जा रहे ताजा कदमों की जानकारी देते हुए Dr हर्षवर्धन

कोरोना वायरस निपटने के लिए Community surveillance की तगड़ी व्यवस्था की गई है।इसके तहत अभी 30 से 35 हजार लोगों पर नजर रखी जा रही है

वायरस की जांच के लिए देशभर में अभी कुल 51 लैब और 56 सैंपल कलेक्शन सेंटर काम कर रहे हैं। Dr हर्षवर्धन

मैंने बताया कि ईरान में फंसे भारतीयों को लाने के लिए हम वहां एक लैब स्थापित कर रहे हैं।इस बीच हमारे वैज्ञानिक cold chain maintain कर भारतीयों के सैंपल जांच के लिए यहां भेज रहे हैं।मैंने सदस्यों को आश्वस्त किया कि हर ऐसे काम में Scientific Protocol का पालन किया जा रहा है।