
राष्ट्रपति ने महिला दिवस के अवसर पर आरिफा जान को नारीशक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया, उन्होंने 25 से अधिक कश्मीरी कारीगरों को रोजगार दिया है और 100 से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षित किया है

कोलकाता से कौशिकी चक्रवर्थी ने पहला महिला शास्त्रीय बैंड शुरू किया इन्होने राष्ट्रीय और अंतर् राष्ट्रीय संगीत समरोहों में शिरकत की
लद्दाख का किचन चलाने के लिए निलजा वांग्मो तथा आंध्र प्रदेश से कृषि क्षेत्र में आदिवासी महिलाओ के लिए अपना योगदान देने के लिए पडला भूदेवी को नारीशक्ति पुरस्कार से सन्मानित किया गया

