दो लोगों को गिरफ्तार किया है

file photo
मुंबई | क्राइम ब्रांच यूनिट 8 ने सहार गॉव में  पैकेट के दूध में मिलावट करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये नामी कंपनियों के पैकेट वाले दूध में शुद्ध दूध निकालकर उसमें मिलावटी दूध मिलाते थे। इस दूध को होटल्स, रेस्टोरेंट और  चाय की दुकान पर सप्लाई करते थे। इनके पास से दो ब्रांडेड कंपनी के 271 लीटर मिलावटी दूध भी जब्त हुआ है।
pure milk and adulterated milk file photo

मामले की जांच करने वाले डीसीपी अकबर पठान ने बताया कि अंधेरी पूर्व के सहारगांव में दो घरों पर छापा मारकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

दूषित दूध file photo

बरामद दूषित दूध की कीमत साढ़े 10 हजार के आसपास है। इनके पास से भारी मात्र में पेंट, केमिकल और चूना बरामद हुआ है। जांच में सामने आया है कि इनके द्वारा तैयार दूध जहरीला भी होता था। 

लोगो के स्वास्थय के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे गिरोहों को कड़ी सजा होना चाहिए तभी ऐसे स्वास्थ से खिलवाड़ करने वाले मुजरिमो पर कड़ी से कड़ी करवाई करवाने की उम्मीद जनता कररही है