
दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों में अब शांति का माहौल है। हालांकि इन इलाकों में भारी मात्रा में सुरक्षा बल अब भी तैनात हैं। लोगों की जिंदगी पटरी पर आने के साथ ही उनका दर्द भी सामने आ रहा है। वहीं हिंसा में आप पार्षद की भूमिका को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी सामने आ गए हैं। हिंसा में मरने वालों की संख्या अब तक 39 हो चुकी है।

दिल्ली: नगर निगम कर्मियों ने शुक्रवार की नमाज से पहले बाबरपुर इलाके के कबीर नगर में सड़कों की सफाई की।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने हिंसाग्रस्त जाफराबाद इलाके का दौरा किया और वहां की महिलाओं से मिलीं। उनका कहना है कि अभी यहां कुछ तनाव है लेकिन पूरा वातावरण शांतिपूर्ण है। मैं कल फिर आऊंगी।

दिल्ली फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की एक टीम एन-ई दिल्ली के चांद बाग इलाके में नगरपालिका पार्षद ताहिर हुसैन की फैक्ट्री से साक्ष्य एकत्र करती है। हुसैन को कल आम आदमी पार्टी से निलंबित कर दिया गया था।

एसएन श्रीवास्तव, दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (कानून और व्यवस्था) नगर निगम के पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ कार्रवाई : हम हर अपराधी को न्याय दिलाने की कोशिश कर रहे हैं और हम इस पर काम कर रहे हैं
जुमे की नमाज के लिए धारा 144 में चार घंटे की ढील
जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस ने हिंसाग्रस्त इलाकों में धारा 144 में चार घंटे की ढील दी है, जिससे लोगों को सहुलियत हो सके। वहीं दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर ओपी मिश्रा ने चांद बाग में कहा कि दुकानों के खुलने का मतलब है कि अब हालात सामान्य हो रहे हैं। इस इलाके में कल से ही ऐसा माहौल है। हमारा फोकस इसी बात पर है कि जो लोग यहां रह रहे हैं उनकी जिंदगी पटरी पर आए। उन्होंने आगे कहा कि लोगों को अपनी गंगा-जमुनी तहजीब को दोबारा जिंदा करना चाहिए। हमने यहां अमन कमेटी की बैठकें की हैं। साथ ही लोग सही तरीके से मस्जिद में नमाज अदा कर सकें इसका भी इंतजाम किया है।
