ARVIND KEJRIWAL

नई दिल्ली : निर्वाचन आयोग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विपक्ष को निशाना बनाने वाले उनके ‘हिंदू-मुस्लिम’ वीडियो को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कल शाम 5 बजे तक अपना जवाब देने को कहा है। आयोग ने केजरीवाल को अपने ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किए गए एक वीडियो पर नोटिस जारी किया था जो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में पाया गया था।

बता दें चुनाव आयोग ने इस बार चुनावों में काफी सख्ती दिखाई है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। योगी आदित्यनाथ ने करावल नगर की रैली में कहा था कि केजरीवाल शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों को बिरयानी खिला रहे हैं। अब आयोग ने योगी को मामले में नोटिस जारी किया है। इससे पहले आयोग ने केजरीवाल को मोहल्ला क्लिनिक को लेकर चेताया था। इन चुनावों में आयोग ने कपिल मिश्रा, प्रवेश वर्मा और अनुराग ठाकुर पर भड़काऊ बयान देने को लेकर रोक लगाई थी।