महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी नेता फिर भिड़े

अशोक चव्हाण

अशोक चव्हाण ने किया ट्वीट- हमारे नेता का अपमान करेगा, उसे करारा जवाब मिलेगा

मुंबई :एनसीपी नेता और राज्य सरकार में मंत्री जितेंद्र अव्हाड के प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर सवाल उठाना कांग्रेस को बिल्कुल नहीं अच्छा लगा है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने ट्विटर पर जितेंद्र अव्हाड को इसका जवाब दिया है। उन्होंने लिखा है कि ‘इंदिरा गांधी का जीवन देश की एकता और अखडंता के लिए बीता है, पूरी दुनिया इंदिरा जी का सम्मान करती है. जितेंद्र अव्हाड ने भले ही सही समय पर खुलासा कर दिया हो, लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि अगर कोई हमारे नेता का अपमान करेगा तो करारा जवाब मिलेगा’।

संविधान बचाओ के नारे के साथ बुलाई गई रैली में एनसीपी नेता ने साधा था इंदिरा पर निशाना
दरअसल, एनसीपी नेता और राज्य सरकार में मंत्री जितेंद्र अव्हाड ने संविधान बचाओ के नारे के साथ बुलाई गई एक रैली में कहा था कि इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लागू कर लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया, जिसके बाद जेपी को आंदोलन करना पड़ा था। उन्होंने कहा था कि जब इंदिरा गांधी ने देशपर आपातकाल थोपने की कोशिश की तो छात्रों ने आंदोलन किया। छात्रों के आंदोलन के बाद जेपी का आंदोलन शुरू हुआ, जिसने इंदिरा गांधी की सरकार को गिरा दिया। हालांकि, विवाद के बाद जितेंद्र अव्हाड ने सफाई भी दी और कहा कि उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया।