कन्हैया कुमार

नई दिल्ली: 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आयोजित की गई बीजेपी (BJP) की एक जनसभा में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के विवादित नारे लगवाने के बाद सोशल मीडिया पर विपक्षी दल समेत ट्विटर यूजर्स अनुराग ठाकुर के इस बयान की निंदा कर रहे हैं. इस घटनाक्रम को लेकर विपक्षी दल सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमलावर हैं. इसी मामले में जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और वामपंथी नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने ट्वीट किया है. कन्हैया ने ट्वीट किया, “बापू भी “देश के ग़द्दार” थे इनके लिए. गोली मार दी थी उनको भी. आज सत्ता में आकर बेशर्मी से “गोडसे ज़िन्दाबाद” का नारा लगाते हैं ये लोग.”

कन्हैया ने आगे लिखा, “लेकिन बापू तो आज भी ज़िन्दा हैं देश के लोगों के दिलों में. और वही हराएंगे फिर से, इनकी नफ़रत और हिंसा की घटिया सोच को.