
नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा और आम आदमी पार्टी शाहीन बाग के मुद्दे को भुनाने की कोशिश कर रही है। शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन को लेकर अरविंद केजरीवाल ने आज भाजपा पर पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भाजपा गंदी राजनीति कर रही है। भाजपा नहीं चाहती कि रास्ते खुलें। शाहीन बाग में बंद रास्ते की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। भाजपा के नेताओं को तुरंत शाहीन बाग जाकर बात करनी चाहिए और रास्ता खुलवाना चाहिए।

रिकॉर्डतोड़ जीत दिलाओ: केजरीवाल
इसके अलावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता से कहा कि वे आठ फरवरी को ईवीएम पर झाड़ू के सामने वाला बटन इतनी ज़ोर से दबाएं कि आम आदमी पार्टी (आप) 67 सीटें जीतने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दे। आप प्रमुख केजरीवाल ने उत्तर दिल्ली के नरेला और बवाना इलाकों में रोड शो किया। उन्होंने कहा कि झाड़ू का बटन इतनी जोर से दबाएं कि हम 2015 का रिकॉर्ड तोड़ दें। केजरीवाल ने ठंड और हल्की बारिश के बावजूद रोड शो में आने के लिए लोगों का आभार जताया। केजरीवाल नेवी ब्लू रंग की जीप में खड़े थे और उनका रोड शो पतली गलियों से गुजर रहा था। इस दौरान उन्होंने लोगों की तरफ हाथ हिला कर उनका अभिवादन किया और लोगों से हाथ मिलाया। उनके साथ नरेला के विधायक शरद चौहान और बवाना के विधायक राम चंदर थे।
रविशंकर प्रसाद को दिया जवाब असल में केजरीवाल का बयान केंद्रीय मंत्री रवि शंकर के उस बयान का जवाब था जो उन्होंने सोमवार को दिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सोमवार को दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर विपक्ष पर निशाना साधा। प्रसाद ने शाहीन बाग में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि यह नागरिकता कानून का विरोध नहीं है, ये नरेंद्र मोदी का विरोध है। हमने बार-बार बताया कि नागरिकता संशोधन विधेयक किसी कि नागरिकता नहीं छीनता। इस देश का हर मुस्लिम नागरिक इज्जत के साथ इस देश में रहता है और रहेगा। लोगों के शांतिपूर्ण बहुमत को दबाने के लिए कुछ लोग शाहीन बाग में यह सब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह शाहीन बाग का असली चेहरा है और देश के सामने इसे उजागर करना बहुत महत्वपूर्ण है। वहीं कांग्रेस और आप पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में राहुल गांधी और केजरीवाल, दोनों चुप हैं, लेकिन उनके लोग खूब बोल रहे हैं। मनीष सिसोदिया बोलते हैं कि हम शाहीन बाग के साथ हैं। कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और मणिशंकर अय्यर वहां जाकर क्या-क्या बोले हैं वो आप जानते हैं। इससे पहले भाजपा के नेता और मॉडल टाउन से पार्टी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने भी शाहीन बाग को आतंकी आंदोलन बताया था। कपिल मिश्रा ने इससे पहले एक विवादित ट्विट भी किया था, जिसपर संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने उनपर शनिवार को उनपर 48 घंटो की रोक लगा थी।
