Benelli India बेनेली इंडिया ने हाल ही में TRK 502 ADV को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने ज्यादा एडवेंचर की चाह रखनेवालों के लिए TRK 502X बाइक को लॉन्च किया है। बाइक की बुकिंग शुरू हो गई है। जानें इस बाइक की सारी डिटेल्स।


रंग और कीमत

TRK 502X ADV को तीन रंगों के साथ पेश किया गया है। इसमें मेटालिक डार्क ग्रे, रेड और प्योर व्हाइट शामिल हैं। मेटालिक डार्क ग्रे बाइक का बेस कलर है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 5,19,900 रुपये है। जबकि रेड और प्योर व्हाइट के लिए थोड़ी ज्यादा रकम चुकानी पड़ेगी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5,29,900 रुपये है। 


बुकिंग राशि

कंपनी ने कहा है कि यह बाइक की इंट्रोडक्ट्री कीमत है। भविष्य में जल्द ही बाइक की कीमत में बढ़ोतरी की जाएगी। कंपनी ने Benelli TRK 502X मोटरसाइकिल की बुकिंग शुरू कर दी है। इस बाइक को कंपनी के अधिकृत डीलरशिपर पर 10,000 रुपये की रकम जमा कर की जा सकती है। भारत में बेनेली इंडिया के 41 अधिकृत डीलरशिप है जहां इस बाइक की बुकिंग चालू है। 


नया इंजन और पावर

नई TRK 502X में 500 cc पैरलल-ट्विन मोटर दिया गया है। अब यह इंजन नए बीएस-6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के मुताबिक है। यह 8500 rpm पर 47.5 PS का अधिकतम पावर और 6000 rpm पर 46 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स का ट्रांसमिशन मिलता है।यह कंपनी की TRK रेंज में दूसरा मॉडल है। कंपनी ने इस बाइक को ज्यादा डेडिकेटेड ऑफ-रोड किट के साथ पेश किया है। 


कंपनी की उम्मीदें

बाइक की लॉन्चिंग पर बेनेली इंडिया के प्रबंध निदेशक विकास झाबख ने कहा, “हमें भारत में TRK 502X को BS-6 ईंधन उत्सर्जन मानकों के साथ पेश करते हुए खुशी हो रही है। हाल ही में लॉन्च हुए ग्रैंड टूअरर TRK 502  पर आधारित 502X को एडवेंचर राइडिंग पर ज्यादा फोकस के साथ तैयार किया गया है। इसमें हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और इसमें मिलने वाले उपकरण ऑफ-रोड राइडिंग परिस्थितियों से निपटने के लिए ज्यादा मुफीद हैं। यह बेजोड़ एर्गोनॉमिक्स, बेहतर फीचर्स और क्वालिटी के साथ आती है।”